Advertisement

Advertisement

सुखाड़िया सर्किल से मीरा चौक एवं मीरा चौक से चहल चौक तक सीसी रोड़ का कार्य शीघ्र


12 करोड़ की राशि की मिली स्वीकृतिः- जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से श्रीगंगानगर शहर में सुखाड़िया सर्किल से लेकर मीरा चौक तक तथा मीरा चौक से चहल चौक तक सीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इन दोनों सड़क के निर्माण पर 12 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी।
जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि आरएसआरडीसी से समन्वय रखते हुए तत्काल निर्माण कार्य प्रारम्भ करवावें। दोनों सड़क निर्माण पर 12 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी, जिसमें से 3.12 करोड़ की राशि प्राप्त हो गई है। जिला कलक्टर ने आरएसआरडीसी को भी निर्देशित किया है कि सड़क उच्च गुणवत्तायुक्त बननी चाहिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि मिनी सचिवालय में अब अधीक्षण अभियंता पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उपवन सरंक्षक व सैनिक कल्याण कार्यालय को भी भवन आवंटित किये जायेगें। जिला कलक्टर ने शहर में सफाई व्यवस्था व कचरे का नियमित उठाव करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, यूआईटी, नगरपरिषद, आरयूआईडीपी को टुटी सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि रामदेवरा के लिये पैदल यात्रियों के जत्थे सड़क मार्ग से जा रहे है। रास्ते में जगह-जगह सेवा के लिये नागरिकों ने जलपान के पंडाल लगाये हुए है। इस दौरान सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रा की सफाई व्यवस्था करवाई जाये। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 से 25 तक एक अभियान चलाया जायेगा। जिला कलक्टर ने गौरवपथ निर्माण, भामाशाह, स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना के अलावा विभिन्न विकास योजनाओं की तकनीकी, भौतिक व वित्तीय स्वीकृतियां 15 सितम्बर 2018 तक आवश्यक रूप से जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम (सर्तकता)  गोपालराम बिरदा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चिन्मयी गोपाल, क्षेत्राय उपनिदेशक  ऋषिबाला श्रीमाली, एसडीएम सादुलशहर यशपाल आहूजा, एसडीएम करणपुर रिना छिम्पा, आयुक्त नगरपरिषद सुनीता चौधरी, यूआईटी सचिव  कैलाशचंद शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक  मंजू नैण गोदारा, सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, पीएमओ डॉ. सुनीता सरदाना, अधीक्षण अभियंता विधुत  के.के.कस्वा, अधीक्षण अभियंता आरयूआईडीपी श्री दलीप गौड, सहायक निदेशक समाज कल्याण बी.पी.चंदेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement