हनुमानगढ़:-स्वीप मोबाईल वेन के माध्यम से आमजन की मतदान संबंधी भ्रांतियों को किया जा रहा है दूर


हनुमानगढ़(रिपोर्ट एक्सक्लूसिव) । विधानसभा आम चुनाव-2018 में मतदान से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर तथा ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्रों में आमजन को ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग करने एवं मतदान करते समय अपना मत किस उम्मीदवार को गया है यह देखने एवं ईवीएम के बारे में आमजन की भ्रांतियों को दूर करने के लिए जिले में स्वीप मोबाईल वेन चलाई जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो स्वीप मोबाईल वेन दिनांक 29.08.18 से गांव-गांव व बूथ-बूथ जाकर आमजन को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी देकर जागरूक करेंगे।

नोडल अधिकारी (स्वीप) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि स्वीप मोबाईल वेन 15 सितम्बर, 2018 को विधानसभा क्षेत्र संगरिया की प्रथम स्वीप मोबाईल वेन ग्राम पंचायत रतनुपरा व नगराना केे अटल सेवा केन्द्र तथा मतदान केन्द्र भाग संख्या 120 से 124 व 112 से 115 व 92 पर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी देगी। 

इसी प्रकार विधानसभ क्षेत्र हनुमानगढ़ में प्रथम स्वीप मोबाईल वेन ग्राम पंचायत किषनपुरा दिखनादा के 22 एनटीआर भाग संख्या 205 से 206 पर एवं अटल सेवा केन्द्र,  ग्राम पंचायत नौरगंदेसर के ग्राम आदर्षनगर मतदान केन्द्र 239 पर, ग्राम पंचायत मटोरियावाली ढ़ाणी के भाग संख्या 226 पर ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्षन करेगी। 

विधानसभा क्षेत्र पीलीबंगा की प्रथम स्वीप मोबाईल वेन ग्राम पंचायत प्रेमपुरा के चक 24पीबीएन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाग संख्या 121, चक 23पीबीएन राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय भाग संख्या 124 व 125 पर, चक 21पीबीएन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाग संख्या 132, ग्राम पंचायत रामपुरा के 26पीबीएन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाग संख्या 122 पर, चक 36एसटीजी राजकीय आदर्ष माध्यमिक विद्यालय भाग संख्या 127 व 129 पर ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्षन किया जायेगा। 
विधानसभा क्षेत्र नोहर में प्रथम स्वीप मोबाईल वेन ग्राम पंचायत दनियासर के ग्राम उदासर छोटा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाग संख्या161 पर, ग्राम धीरदेसर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाग संख्या162 पर, ग्राम दूधली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाग संख्या 163 पर, ग्राम नैयासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाग संख्या 164 पर, ग्राम लाडम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाग सख्ंया 166 पर, ग्राम पल्लू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाग संख्या 167 व 168 पर ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्षन किया जायेगा। 

विधानसभा क्षेत्र भादरा की प्रथम स्वीप मोबाईल वेन ग्राम पंचायत मोठसरा के मतदान केन्द्र 216 पर व ग्राम पंचायत उत्तरादाबास  के मतदान केन्द्र भाग संख्या 218-220, मतदान केन्द्र 213 व 214 पर तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थिति अटल सेवा केन्द्र ान केन्द्र भाग संख्या 156 से 159 व 154 -155 पर ग्राम धोलपालिया, सरदारपुरा बास, पचारवाली तथा द्वितीय वेन ग्राम पंचायत सरदारगढि़या के भाग संख्या 95 से 97 पर, ग्राम पंचायत गोगामेड़ी के मतदान केन्द्र 26 से 29 पर व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र एवं सार्वजनिक स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्षन कर आमजन को इनकी जानकारी देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ