रुद्रप्रयाग(जी.एन.एस) . देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के आहृवान पर विपक्षी दलों के द्वारा सोमवार को भारत बंद करवाया गया। कांग्रेस का भारत बंद रुद्रप्रयाग जिले में बेअसर रहा। कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय से रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। इसके साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व रैली निकाली लेकिन रैली में भीड़ को नहीं जुटा पाए। कांग्रेसी व्यापारियों तक ने भी अपने प्रतिष्ठानों को बंद नहीं किया। इस पर जिलाध्यक्ष का कहना है कि पिछले 2 दिनों से बाजार के बंद होने के चलते किसी भी व्यापारी से जबरदस्ती नहीं की गई है। इसके बावजूद भी सभी व्यापारियों ने भारत बंद का पूरा समर्थन किया है। वहीं दूसरी तरफ अल्मोड़ा जिले में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। इसी के चलते कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के द्वारा बाजार को पूरी तरह से बंद करवा दिया गया। इसके अतिरिक्त सरकारी कार्यालयों को भी बंद करवाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे