Ad Code

Recent Posts

5 मेडिकल स्टोर के लाईसेंस निलम्बित एवं एक निरस्त


श्रीगंगानगर। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 5 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित तथा 1 का अनुज्ञा पत्रा निरस्त किया गया है।
सहायक औषधि नियंत्रक डी.एस. उप्पल ने बताया कि शिव शंकर मेडिकल स्टोर कालियां का 26 अक्टूबर 2018 तक, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर गांव नरसिंहपुरा का 29 अक्टूबर से 7 नवम्बर, श्री गुरू अर्जुन देव मेडिकल स्टोर चक महाराजका का 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर, सतगुरू मेडिकल स्टोर श्रीविजयनगर का 26 अक्टूबर तथा श्री मेडिकल सूरतगढ का 26 अक्टूबर 2018 तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है।
इसी प्रकार प्रकाश मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ