Advertisement

Advertisement

जिला जल वितरण समिति की बैठक 3 को


श्रीगंगानगर। गंगनहर प्रणाली हेतु डिप्लीशन अवधि 21 सितम्बर 2018 से 20 मई 2019 तक पानी 3,71,200 क्यूसेक डेज आवंटित है। आवंटित पानी के उपयोग हेतु जिला जल वितरण समिति गंगनगर प्रणाली की बैठक जिला कलक्टर  ज्ञानाराम की अध्यक्षता में 3 अक्टूबर को सायं 3 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रा अर्जुन राम मेघवाल, खान राज्यमंत्रा सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, सांसद निहालचंद, प्रणाली क्षेत्र के समस्त विधायकगण, जिला प्रमुख, समस्त पंचायत समितियों के प्रधानगण, प्रोजेक्ट चेयरमैन गंगनहर प्रणाली एवं प्रणाली की समस्त वितरण समितियों के अध्यक्ष, किसान संघों के अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement