Advertisement

Advertisement

जिला स्तरीय बैंक सलाहाकार समिति की बैठक आयोजित हुई।


श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय बैंक सलाहाकार समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने की।
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव 2018 प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव समाप्त हो जाने तक मतदाता जागरूकता अभियान हेतु प्रत्येक बैंक अपने स्तर पर निर्वाचन विभाग द्वारा जारी फ्लेक्स, बैनर बैंक के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगे, साथ ही राजस्थान सरकार के निर्वाचन विभाग द्वारा निर्देशित आदेशों के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया के दौरान संदेहास्पद लेन देन की सूचना समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों द्वारा दैनिक आधार पर भिजवाई जाना सुनिश्चित करेगें।
उन्होंने कहा कि समस्त बैंकों के जिला समन्वयक राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2018 के तहत नामांकित कृषकों के फसल बीमा प्रीमियम के अंतर को मिलान कर, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को जल्द सूचित करने की कार्यवाही करेगें, ताकि इनको समायोजित किया जा सकें। जिला कलक्टर रॉको रोडा अधिनियम के अंतर्गत जिले की शाखाओ में पूर्व में 1915 लंबित मामलों में इस तिमाही में 681 प्रकरण राशि रूपये 4220.65 लाख के दर्ज किये गये है, जिसमें से केवल 179 प्रकरणों में राशि रूपये 421.34 लाख की वसूली हो पाई है, जिस प्रसंग में आज तक जिले में कुल 2417 प्रकरण राशि रूपये 9517.18 लाख वसूली के प्रकरण एसडीएम एवं तहसीलदार के समक्ष लंबित है।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक अखिलेश कुमार तिवारी, स्टेट बैंक आफ इंडिया के प्रादेशिक अध्यक्ष देवीलाल मेहरा, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक चंद्रेश कुमार शर्मा, आरएमजीबी के प्रादेशिक प्रबंधक एस.के शर्मा, जिला उधोग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा एवं विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं सरकारी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement