Advertisement

Advertisement

संकल्प पत्र के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त,12से 19 नवम्बर तक भरेगे पत्र


  • छात्रों के माध्यम से अभिभावक भरेगें संकल्प पत्र
  • 12 से 19 नवम्बर तक भरवाये जायेगें संकल्प पत्र

श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले मतदान दिवस के दिन अधिकतम मतदान हो, इसके लिये मतदाताओं से संकल्प पत्र भरवाये जायेगें। इस कार्य के लिये जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
    जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी पीईईओ के माध्यम से अपने अधीनस्थ सभी राजकीय विद्यालयों के विधार्थियों की संख्या के अनुरूप संकल्प पत्र तैयार करवायेगें। इसी प्रकार निजी विद्यालयों को भी संकल्प पत्र का नमूना उपलब्ध करवाकर संकल्प पत्र भरवाने के लिये प्रेरित करेगें। एक परिवार को ईकाई मानकर एक संकल्प पत्र विधार्थी को दिया जायेगा। एक परिवार में मतदाताओं की संख्या 6 से अधिक है तो उसी के अनुरूप संकल्प पत्र तैयार करवाये जायेंगे। संकल्प पत्र परिवार के वरिष्ठतम छात्रा को दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र भरवाने का कार्य 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक किया जायेगा। 20 नवम्बर तक सभी भरे हुए संकल्प पत्र सभी अधीनस्थ विद्यालयों द्वारा अपने पीईईओ नोडल संस्था प्रधान को जमा करवाये जायेगें। ग्रामीण क्षेत्र में बीएलओ को सौपें जायेगें। बीएलओ संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा करवायेगें। पीईईओ व संस्था प्रधान सांख्यिकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को देगें। संकल्प पत्र हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में आयोग द्वारा भिजवाये गये नमूने के अनुसार होगें। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्राप्त सभी संकल्प पत्र 24 नवम्बर तक स्वीप के नोडल अधिकारी को प्रेषित किये जायेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement