Advertisement

Advertisement

मतदान दलों को का प्रशिक्षण कल भी


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 में मतदान करवाने के लिये गठित मतदान दलों को आज 31 अक्टूबर को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्रा के मतदान दलों को चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इक्तीस अक्टूबर को पीओ द्वितीय 268 से 367 व पीओ तृतीय में 266 से 367 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा करणपुर में ज्ञान ज्योति महाविद्यालय को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है, जिसमें इक्तीस अक्टूबर को पीओ द्वितीय 848 से 988, पीओ तृतीय 930 से 988 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
विधानसभा सूरतगढ़ के लिये प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ में दिया जायेगा। इक्तीस अक्टूबर को पीओ द्वितीय 1624 से 1723, पीओ तृतीय 1624 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा रायसिंहनगर के लिये डीएवी टीचर ट्रेनिग कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 31 अक्टूबर को पीओ द्वितीय 1329 से 1476, पीओ तृतीय 1329से 1356 व 1775 से 1799 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा अनूपगढ का प्रशिक्षण सेठ बिहारी लाल राजकीय महाविद्यालय अनूपगढ़ में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 31 अक्टूबर को पीओ द्वितीय में 734 से 847, 2052 से 2053, पीओ तृतीय 895 से 929 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement