Ad Code

Recent Posts

4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निरस्त



श्रीगंगानगर। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निरस्त किये गये है।
सहायक औषधि नियंत्राक डी.एस.उप्पल ने बताया कि केविन मैडिकल स्टोर गजसिंहपुर, दशमेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर रामसिंहपुर, विलासरा मैडिकल स्टोर 365 हैड तथा दशमेश मैडिकोज अनूपगढ़ का अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ