श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे, जिसमें विभाग द्वारा डेंगू रोगी के घर व उसके आस पास के 50 घरों में एण्टीलार्वल गतिविधियों व फोगिंग करवाई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 नरेश बंसल ने बताया कि विभाग द्वारा टीमें बनाकर घरों में एण्टीलार्वल गतिविधियां तथा नगर परिषद द्वारा वार्ड वाईज फोगिंग करवाई जा रही है। उन्होने कहा कि आमजन को घबराने की जरूरत नहीं है। आमजन बीमार होने पर अपने निकटकम राजकीय चिकित्सा संस्थान में अपनी जांच करवाकर ईलाज लेवें। इस संदर्भ आमजन को यह भी समझना होगा होगा कि डेंगू के इलाज में बुखार के लिए पैरासिटामोल की गोली, प्रचुर मात्रा में तरल पदार्थ तथा बहुत ज्यादा प्लेटलेट्स कम (10-15 हजार) होने पर प्लेटलेट्स चढवाना होगा। उन्होने बताया कि बुधवार तक डेंगू के कुल 211 रोगी पाए गए है, जिनमें से 207 रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है तथा 4 रोगी डेंगू से पूर्व अतिरिक्त बीमारियों से भी ग्रसित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे