श्रीगंगानगर। निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत कार्मिकों का मतदाता सूची में नामांकन किया जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभाग में यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी कार्मिक मतदाता सूची में नामांकन से वंचित नही है। अगर कोई कार्मिक मतदाता सूची से वंचित है तो उसे प्रोत्साहित कर मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने की कार्यवाही करवावें। सुगम निर्वाचन की थीम पर मतदाता सूचियों में अधिकतम मतदाता शामिल हो, इसके प्रयास किये जा रहे है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे