रायसिहनगर।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगीचा में बेटी पंचायत कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्या रणजीत कौर मान की अध्यक्षता में, डाॅ कलाम फाउण्डेशन ततारसर 50एन पी के अध्यक्ष तथा डेप रक्षक विनोद कुमार ने करवाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पैरा लीगल वोलंटियर एवं डेप रक्षक अभिषेक प्रजापति रहे।कार्यक्रम में विनोद ने बेटी पंचायत कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी ।पीएलवी अभिषेक ने उपस्थित विद्यार्थियों व ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ, राजश्री योजना, मुखबीर योजना, पीसीपीएनडीटी एक्ट जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की जानकारी दी । विद्यालय के कक्षा 8 वीं तथा 10वीं में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्या द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर विद्यालय स्टाफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे