बिना बताये मुख्यालय छोड़ने पर हुई कार्यवाही
श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मुख्यालय पर नही रहने तथा बिना बताये मुख्यालय छोड़ने पर तीन अधिकारियों को 17 सीसीए के नोटिस जारी किये गये है।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 की घोषणा के साथ ही समस्त अधिकारियों व कार्मिकों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद नायाब तहसीलदार लालगढ़ प्रभजोत सिंह गिल, नायाब तहसीलदार चुनावढ़ श्री विश्व प्रकाश चारण तथा विजयनगर पंचायत समिति के विकास अधिकारी मेजर अली अपने मुख्यालय पर नही थे। इन्होंने बिना स्वीकृति के मुख्यालय छोड़ा। विकास अधिकारी विजयनगर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रायसिंहनगर में ली जा रही चुनाव संबंधी बैठक में उपस्थित नही हुए। इसी कारण से तीनों अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे