Ad Code

Recent Posts

चुनाव आयोग का बजा बिगुल, पांच राज्यों की चुनावों की तिथियां घोषित, आचार संहिता लागू


नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इन चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। ये राज्य हैं- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम। 6 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने इन राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दिया है। मतगणना 11 दिसंबर को किए जाएंगे परिणाम भी इसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ इन पांचों राज्यों में चुनाव आचार संघिता लागू हो गयी है।
मध्य प्रदेश, एक ही चरण में 28 नवंबर को होगा मतदान, 11 दिसंबर को होंगे। नतीजे इसी दिन घोषित किए जाएंगे।
राजस्थान में एक ही चरण में मतदान होगा। मतदान की तारीख 7 दिसंबर है। 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में  पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को। दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को। नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
तेलंगाना में एक ही चरण में मतदान होगा। मतदान की तारीख 7 दिसंबर है। नतीजे 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
मिजोरम में एक ही चरण में मतदान होगा। मतदान की तारीख 28 नवंबर है। 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ