Advertisement

Advertisement

उम्मीदवार को नामांकन के साथ शपथ पत्र देना होगा


गत वर्ष में कोई सरकारी भुगतान बकाया नही


श्रीगंगानगर। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गंगानगर  सौरभ स्वामी ने कहा कि नामांकन के साथ उम्मीदवार को एक शपथ पत्रा देना होगा, जिसमें गत 10 वर्षो में वाहन, आवास ऋण, टेलिफोन, बिजली व पानी का भुगतान बकाया नही है। 
यह जानकारी शनिवार को राजनैतिक दलों की बैठक में दी गई। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही शहर से सभी राजैनितक व अन्य प्रचार सामग्री हटा दी जाएगी। वाहनों पर झंडे, बैनर सिर्फ स्वीकृति वाले वाहनों पर ही लगाए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा सीविजिल एप तैयार किया गया है, जिसमें कोई भी चुनाव से संबंधित शिकायत या अवैध गतिविधि की फोटो व वीडियों अपलोड की जा सकती है। इसके पश्चात कार्यवाही प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होने राजनैतिक दलों को बताया कि मतदाता सूची में से 6360 नाम हटाये गये है तथा 5237 नाम जोडे गये है। 1420 मतदाताओं से ज्यादा के 7 केन्द्र है तथा 6 केन्द्र ऐसे है जिनके भवन क्षतिग्रस्त है, जिन्हे बदलने के लिए आयोग को लिखा जाएगा। राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता, ईवीएम व वीवी पेट की जानकारी दी गई। 

बैठक में बीजेपी के अमित चलाना, आईएनसी के भीमराज डाबी, सीपीआईएम विजय रेवाड, बीएसपी के अशोक कुमार ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement