Advertisement

Advertisement

20 जिप्सम परमिट की पर्यावरण स्वीकृति, 4 जिप्सम परमिट जारी



श्रीगंगानगर। खनिज विभाग द्वारा किसानों को जिप्सम से संबंधित दिये जा रहे पट्टों के संबंध में जिला कलक्टर ज्ञानाराम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण ( डीईआईएए )की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा हुई।
जिला कलक्टर ने बताया कि किसानों को भूमि सुधार के लिये खातेदारी कृषि भूमि में दिये जा रहे खनिज जिप्सम के परमिट के लिये आयोजित बैठक में तहसील घड़साना में 18 एवं तहसील सूरतगढ़ में 2 जिप्सम परमिट के लिये पर्यावरण स्वीकृति जारी की गई। इस परिपेक्ष में तहसील घडसाना के 4 जिप्सम परमिट जारी किये गये। बैठक में खनिज अभियंता छगनलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement