Advertisement

Advertisement

बीकानेर रेल मण्डल ने बिना टिकट यात्रा करने वालो को पकड़ा


श्रीगंगानगर। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध रेलवे के बीकानेर मंडल का अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में 10 अक्टूबर 2018 को वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक ,बीकानेर अभय शर्मा के निर्देश पर हनुमानगढ़ स्टेशन को केन्द्रित करते हुए बीकानेर मंडल के टिकट बिक्री को बढ़ाने तथा रेलवे का रेवेन्यू बढ़ाने हेतु बीकानेर -हनुमानगढ़-बठिंडा सादुलपुर- हनुमानगढ़- बीकानेर खंड पर सघन टिकट चैकिंग अभियान आर.एम.कुरैशी , एसीएम-प्रथम/बीकानेर ने 14 टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर चलाया। इसमें बिना टिकट के 153 मामलों से रु. 7915/- अतिरिक्त किराया सहित रु. 46165/- ,गंदगी फैलाने वाले 13 मामलों से रु. 1300/-एवं धूम्रपान करते हुए पाए जाने के 02 मामलों से रु. 400/- अर्थात कुल 168 मामलों से रु. 47865/-  यात्रियों से वसूले।  आगे भी रेलवे बेटिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए लगातार एसे अभियान चलाती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement