गुरूद्वारा बाबा दीप सिंह में वर-वधु पक्ष की जिज्ञासाओं को शांत किया
श्रीगंगानगर। धन-धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति द्वारा जिन जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह करवाया जाएगा, उन परिवारों का आज एक-दूसरे के साथ परिचय करवाया गया। वर-वधु पक्ष के लोगों सुखी और खुशहाल जिन्दगी जीने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान वर और वधु पक्ष की जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया। इस अवसर पर फैशन डिजाइनिंग संस्था आईएनआईएफडी से पारूला भाटिया, हरप्रीतसिंह भाटिया ,पार्षद लवीना वर्मा, महासचिव तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा, सीएमचओ कार्यालय से डॉ. पवन शर्मा, डॉ. कमल गुप्ता, डॉ. सुनील बिश्नोई, सुरेन्द्र सिंगला, गुरलाल बराड़, जसवंत धींगड़ा, समाजसेविका मधु ग्रोवर ने स्वास्थ्य, परिवार व सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी। मधु ग्रोवर ने बताया कि सामूहिक विवाह से पहले वर-वधु व उनके परिजनों का परिचय करवाने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति उपयोगी जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। परिवार के माहौल को खशहाल बनाने के लिए भी जानकारी दी गई। नगर परिषद से प्रेम चुघ ने विवाह पंजीयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएमएचओ कार्यालय से आए चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। पारूल भाटिया ने कहा वर-वधु पक्ष में तालमेल रहना बेहद जरूरी है। इसके अलावा दोनों ही पक्षों के परिजनों में भी बना रहना चाहिए, ताकि परिवार की खुशियों को कोई आंच ना आए। पार्षद लवीना वर्मा ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा मार्ग है, जिस पर चलकर कामयाबी और खुशहाली हासिल होती है। वर्मा ने उपस्थित नए जोड़ों व उनके परिजनों को शिक्षा प्रति जागरूक किया।
ज्ञात रहे 21 अक्टूबर को धन-धन बाबा दीप सिंह सेवा 31 जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा। इससे पहले 20 अक्टूबर को नगर विकास न्यास अध्यक्ष संजय महिपाल द्वारा नेहरू पार्क में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागो का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक विवाह व जागो की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे