Advertisement

Advertisement

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये कई कार्यक्रम



श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदाता जागरूकता एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियां व बैंक उपभोक्ताओं को 7 दिसम्बर 2018 को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। सभी कार्मिक अपने परिवार के सदस्यों के साथ शत-प्रतिशत मतदान करेगें। मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरूकता क्लब का गठन किया जा रहा है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायसिंहनगर में 31 सदस्यों के मतदाता जागरूकता क्लब का गठन किया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने रंगोली के माध्यम से अपना मतदान लोकतंत्रा की जान लिखकर जागरूकता का संदेश दिया। वही पर रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्रा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता के लिये ईवीएम व वीवीपेट का भी प्रदर्शन किया गया। सादुलशहर रिटर्निंग अधिकारी यशपाल आहूजा ने न्यायिक और राजस्व अधिकारियों को मतदान करने की शपथ दिलवाई तथा ईवीएम प्रयोग की जानकारी दी। इसी प्रकार रिटर्निंग अधिकारी गंगानगर सौरभ स्वामी ने गुरूनानक कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को विधानसभा चुनाव में 7 दिसम्बर को शत प्रतिशत मतदान करने तथा अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने छात्राओं को मतदाता जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement