समेजा के भैरों मंदिर में जागरण लगाया

समेजा कोठी।सुप्रसिद्ध बाबा भैरू के प्राचान मंदिर में बुधवार रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन किया गया।जागरण सुनने के लिए दुर दराज से सैकण्डों भक्त बाबा के दरबार में पंहुचे। मथा टेकने वाले भक्तों की लम्बी लाईन लग गई।बाबा के दरबार में दानदाताओं ने भी हजारों रूपयों का दान दिया।सेवा भावना से भक्तों ने मंदिर परिसर में सुन्दर रंग करवाया।जागरण में लुनकरणसर की जगदम्बा पार्टी ने बाबा गुणगान किया।आकर्षक झांकिया प्रस्तुत कि गई।मंदिर कमेटी ने मंदिर परिसर में पुरी सजावट व भक्तों के बैठने की पुरी व्यवस्था की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ