अनिममितताऐ पाये जाने पर 3 मेडिकल का अनुज्ञा पत्र निरस्त किया।

श्रीगंगानगर। औषधि नियंत्रंक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 3 का अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया है।
सहायक औषधि नियंत्राक डी.एस.उप्पल ने बताया कि सतीश मैडिकल स्टोर 68एनपी, फ्रेण्डस मैडिकल स्टोर 16पी तथा आरोग्यम मैडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का अनुज्ञा पत्रा निरस्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ