Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान चतुर्थ चरण का जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया

श्रीगंगानगर। पंचायत समिति श्रीकरनपुर की ग्राम पंचायत मलकानाकलां के गांव 14 एच में बुधवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान चतुर्थ चरण का जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम जिला कलक्टर  ज्ञाना राम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि खान राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी ने जल बचाने का संकल्प दिलवाया एवं पानी का सदुपयोग करने एवं राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की गई व इस योजना में बनाये गये पक्के खालों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीगंगानगर  चिन्मिय गोपाल, उपखण्ड अधिकारी श्रीकरनपुर  रीना छिम्पा, अधीशाषी अभियन्ता जिला परिषद श्रीगंगानगर प्रेम सिंह अग्रवाल, प्रधान पंचायत समिति श्रीकरनपुर अमृतपाल कौर बराड, विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीकरनपुर सुखमिन्द्र सिह, सहायक निदेशक कृषि धर्मवीर सिंह, जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति श्रीकरनपुर कुलवीर कौर, सरपंच ग्राम पंचायत मलकानाकलां गुरशपिन्द्र कौर एवं इसके अतिरिक्त भारी संख्या में ग्रामीण मौजुद रहे। इस कार्यक्रम में 14 एच शुभारम्भ स्वरूप पक्के खालों का शिलान्यास किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement