मतदाता जागरूकता के लिये लगी पोस्टर प्रदर्शनी



श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आमचुनाव 2018 में मतदाता जागरूकता के लिये जिला स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई। छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित अनेक आकर्षक पोस्टर तैयार किये, जिनकी आज सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी लगाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी की शुरूआत की।
इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार राजपुरोहित, जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य  भीम शर्मा, हनुमान स्वामी, राकेश भांभू सहित अनेक गणमान्य नागरिक व छात्रा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ