Advertisement

Advertisement

शेन वॉर्न ने बनाई भारतीय के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ड्रीम इवैलन


जालन्धर(जी.एन.एस) ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न आजकल अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘नो स्पिन’ के चलते चर्चा में हैं। इस किताब में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से जुड़े कई रोचक खुलासे किए हैं। इसके साथ ही वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया टीम के भविष्य के बारे में भी अपने विचार साझा किए हैं।

शेन वॉर्न ने बनाई भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं। इसी फेहरिस्त में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ड्रीम इलैवन टीम चुनी है जो उनके हिसाब से भारत को टैस्ट मैचों में टक्कर दे सकती है। बड़ी बात यह है कि उक्त टीम में वार्नर तो स्मिथ तो बाहर है ही साथ ही साथ ट्रैविस हैड और ग्लेन मैक्सवेल को भी जगह नहीं दी गई है।

वार्न ने अपने ट्विटर पोस्ट पर प्लेइंग इलेवन साझा करते हुए लिखा है कि जब तक स्मिथ और वार्नर वापसी नहीं कर लेते तब तक भारत के खिलाफ टैस्ट मैचों के लिए यह टीम अच्छे रहेंगे। इस टीम में ट्रेविस हेड और मैक्सवेल नहीं हैं। आप किसे चाहेंगे।

शेन वार्न की ड्रीम इलेवन :-

एरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉट, उसमान ख्वाजा, शॉन मार्श, स्टोइनिस, कैरे, एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नॉथन लॉयन और जोश हेजलवुड।
Source Report Exclusive

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement