Advertisement

Advertisement

शिक्षा से ही समाज में सुधारः- जिला शिक्षा अधिकारी श्रीगंगानगर


  • विज्ञान मेला व क्विज प्रतियोगिता की हुई सम्पन्न


श्रीगंगानगर। जिला शिक्षाअधिकारी माध्यमिक शिवराम सिंह यादव ने कहा कि हमारे देश व समाज में जो विकास दिखाई दे रहा है, वह शिक्षा के कारण ही है। शिक्षा से ही समाज में धीरे-धीरे सुधार व परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी अच्छी तादात में स्कूलों में अध्ययन करने आ रही है। यादव ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्रा में गुणात्मक सुधार हुआ है। अब निजी विद्यालयों के छात्रों का रूझान सरकारी विद्यालयों की ओर होने लगा है। श्रीगंगानगर जिला शिक्षा व खेल में अग्रणी जिला रहा है तथा इस रैंकिंग को बनाये रखना है।
यादव पंडित दीनदयाल उपाध्याय, विज्ञान, गणित, पर्यावरण प्रदर्शनी क्विज प्रतियोगिता 2018-19 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुकलावा में समापन कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।
प्रधानाचार्य किरण छाबड़ा ने बताया कि विद्यालय परिसर में आयोजित हुई दो दिवसीय क्विज, प्रदर्शनी, विज्ञान मेला प्रतियोगिता 2018-19 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों को प्रशास्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम सिंह यादव, चुन्नीलाल राजपुरोहित, सेवानिवृत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इन्द्रदेव गोदारा सहित गणमान्य नागरिक, ब्लॉक के शिक्षकगण व छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement