Advertisement

Advertisement

सऊदी अरब को निशाना बनाने वालों को उठाना पडेगा खामियाजा: गार्गश



दुबई(जी.एन.एस) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री अनवर गार्गश ने ट्वीट कर दोटूक कहा कि जो भी सऊदी अरब को निशाना बनाकर चिंगारी भडक़ा रहे हैं, उनके इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अनवर ने सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खाशोग्गी के लापता होने की घटना का उल्लेख किए बिना यह बात कही। 


जमाल खासोगी दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के दूतावास गए थे, जिसके बाद से वह लापता हैं। गार्गश ने बताया कि रियाद के खिलाफ इस क्रूर अभियान की हमें उम्मीद है लेकिन सऊदी अरब को निशाना बनाने वालों को इसके नतीजे भुगतने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।
source Report Exclusive

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement