Advertisement

Advertisement

तुर्की पर लगे प्रतिबंधों को हटाने पर विचार करेंगे: डोनाल्ड ट्रंप



वाशिंगटन(जी.एन.एस) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन की रिहाई के बाद वह तुर्की पर लगे प्रतिबंधों को हटाने पर विचार करेंगे। अमेरिका द्वारा तुर्की पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने की संभावनाओं के बारे में पूछने पर ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस इस मामले पर विचार करेगा।


ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ब्रूनसन की रिहाई के बदले में प्रतिबंधों को हटाने को लेकर तुर्की प्रशासन के साथ किसी तरह की बातचीत या समझौता नहीं हुआ था। हालांकि, ब्रूनसन की रिहाई की खबर ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि अमेरिका की ओर से आभार। इससे अमेरिका और तुर्की के बीच अच्छे शायद बेहतरीन संबंध बनेंगे। इस बीच अमेरिकी पादरी ब्रूनसन को जेल से रिहा करने के लिए ट्रंप के प्रयासों के प्रति आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement