Advertisement

Advertisement

WWE रैसलर ब्राॅन स्ट्रोमैन की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज



नई दिल्ली(जी.एन.एस) WWE फैंस ने खतरनाक रैसलर ब्राॅन स्ट्रोमैन को अबतक रिंग में विरोधियों के छक्के छुड़ाते देखा है, लेकिन जल्द ही यह रैसलर फिल्म में भी अपना जोश दिखाता दिखाई देगा। हाल ही में Holmes & Watson फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन नजर आए। यह फिल्म अमेरिका में 9 नवंबर 2018 को रिलीज होगी।

source Report Exclusive
फिल्म में विल फैरल और जॉन सी राइली मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर इटैन कोहेन हैं। वीडियो में आप 1 मिनट 30 सेकेंड वाले हिस्से में ब्रॉन स्ट्रोमैन को देख सकते हैं। सीन को देखकर लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन किसी बार में रिंग के अंदर खड़े हुए हैं और उन पर तभी कोई चेयर से वार करता है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का रोल क्या होगा और कितनी देर के लिए वो फिल्म में नजर आएंगे।



ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा की गई कोई पहली फिल्म नहीं हैं। इससे पहले स्ट्रोमैन साल 2016 में रिलीज़ हुई ‘थ्री काउंट’ का हिस्सा भी बन चुके हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन टीवी शो के लिए भी काम कर चुके हैं। 2012 में उन्होंने The World’s Strongest Man टीवी सीरीज़ में काम किया और हाल ही में वो सलमान खान के साथ ‘दस का दम’ में भी दिखे थे।

source Report Exclusive

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement