Advertisement

Advertisement

नामांकन जमा करने के छठें दिन 30 ओर नामांकन पत्र दाखिल



श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान 12 नवम्बर से प्रारम्भ हुई नामांकन पत्र जमा कराने की प्रक्रिया के छठें दिन शनिवार को जिले की 6 विधानसभाओं में 28 उम्मीदवारों ने 30 ओर नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष जमा हुए। 
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि विधानसभा सदुलशहर में बीजेपी से गुरन्ट सिंह पुत्र मेवासिंह ने व निर्दलीय उम्मीदवार मेजर सिंह पुत्र करतार सिंह ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। विधानसभा करणपुर में निर्दलीय उम्मीदवार पृथ्वीराज पुत्र देवाराम, निर्दलीय जयप्रकाश पुत्र समीरचंद, निर्दलीय चुकी देवी पत्नि गोपालराम, बीजेपी से सतनाम सिंह सरदुल पुत्र दयालसिंह, आम आदमी पार्टी से प्रहलाद रॉय पुत्र शोभाराम, आम आदमी पार्टी से राजकुमार छाबड़ा पुत्र प्रहलाद रॉय तथा निर्दलीय महेन्द्र कुमार रस्सेवट पुत्र लालचंद ने अपना पर्चा दाखिल किया। 
उन्होने बताया कि विधानसभा अनूपगढ के लिए सीपीआइएम से पवन कुमार दुग्गल पुत्रा मनीराम ने, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा पुत्र हीरालाल इंदौरा ने दो आवेदन, महाराणा क्रान्ति पार्टी से बनवारी पुत्र दानाराम, निर्दलीय शिमला देवी नायक पत्नि ओमप्रकाश, भारतीय जनता पार्टी से सन्तोष पत्नि प्रभुदयाल, ने आवेदन पत्र जमा किये। गंगानगर विधानसभा के लिए महाराणा क्रान्ति पार्टी से जसवन्त सिंह पुत्र साहबराम, अभिनव राजस्थान पार्टी से मंजीत सिंह पुत्र स्वर्णसिंह ने, नेशनल यूनियनिष्ट जमीदारा पार्टी से कामिनी जिन्दल पुत्र बजरंग दास तथा दलित क्रान्ति दल से करिश्मा पुत्र तरसेम ने अपना आवेदन पत्र जमा किया। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय उम्मीदवार कृष्णलाल पुत्र रज्जीराम, भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी से राजपाल लोटिया पुत्र गुलाब सिंह, नेशनल यूनियनिष्ट जमीदारा पार्टी से राजेश कुमार शिकरवाल पुत्र रमेशचंद ने, निर्दलीय दुर्गाराम पुत्र थानाराम, निर्दलीय महवीर प्रसाद पुत्र लीलाराम, आम आदमी पार्टी से सुच्चासिंह पुत्र गुरमेज सिंह तथा भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से राजेन्द्र सिंह पुत्र जगिन्द्र सिंह ने आवेदन पत्र जमा किया। इसी प्रकार विधानसभा सुरतगढ के लिए आम आदमी पार्टी से सत्यप्रकाश पुत्र गणपतराम ने दो पर्चे, निर्दलीय ओमप्रकाश पुत्र गोरखाराम ने तथा भारतीय जनता पार्टी से रामप्रताप कासनिया पुत्र बेगाराम ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement