Advertisement

Advertisement

एपीडी नहर पर मिली लाश की पहचान हुई।


    समेजा कोठी। बीते सोमवार शाम करीब 5 बजे एपीडी नहर के पास भातीवाला रोही में कीकरो के पास एक अज्ञात व्‍यक्‍ति (पुरुष) की लाश मिली है थी जिसकी उम्र करीब 38 वर्ष व कद करीब 5 फुट 6 ईंच हैँ। कद काठी मजबूत हैँ। पहने पारचात सफेद रंग का पायजामा कुर्ता मालूम पडते हैँ। जिन्‍हे पहचान छुपाने के लिये जला दिया गया था की आज पहचान हो गई।मृतक करतार सिह पुत्र बख्ताबर सिह वार्ड नम्बर एक टिब्बा क्लोनी सूरतगढ़ का रहने वाला था।मृतक रायसिख जाति से हैं।परिजनों ने शव शिनाख्त कर पुलिस को बताया की वह रविवार सुबह विजयनगर जाने का कहकर घर से निकला था लेकिन वापस नही लौटा।समेजा थानाधिकारी ने बताया की सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपूर्द कर दिया जावेगा।करतार सिह के हत्यारों को पकडने के लिए पुलिस ने अनुसंधान कार्य शुरू कर दिया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement