Advertisement

Advertisement

चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष व पारदर्शी होः- व्यय पर्यवेक्षक



चुनाव को लेकर सभी प्रकोष्ठ सक्रियः- जिला निर्वाचन अधिकारी

श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाये गये व्यय पर्यवेक्षक बलविन्दर कौर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में चुनाव में लगे अधिकारियों की बैठक ली तथा चुनाव के दौरान पार्टी व उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे व्यय को खर्चें में शामिल करने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।
     बलविन्दर कौर ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा चुनाव का कार्य अच्छा होना चाहिए। प्रत्येक मतदाता को वोट देने का अवसर मिले, जिसमें कोई बाधा पैदा नही होनी चाहिए। चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्रा, भयमुक्त व पारदर्शी होने चाहिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारम्भ किये गये सीविजल ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सीविजल एक ऐसा टूल है, जो मॉनिटरिंग में सहायक बनेगा। इसकी विशेषता यह है कि इसमें पुराना व डाउनलोड किया हुआ फोटा या विडियों नही डाला जा सकता तथा यह ऐप जीपीएस सिस्टम पर आधारित है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि आचार संहिता की घोषणा के साथ ही वीवीटी, एफएसटी, फ्लाईंग स्कोड तथा आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठों को सक्रिय कर दिया गया था तथा आदर्श आचार संहिता की पालना करवाई जा रही है। विभिन्न बैंको में अधिक राशि के लेनदेन की सूचना भी प्राप्त की जा रही है। विधानसभा आम चुनाव के लिये जिला मुख्यालय पर नियंत्राण कक्ष के साथ-साथ सभी आरओ स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। लगातार सघन निरीक्षण किया जा रहा है तथा अंतर्राज्जीय कोर्डिनेशन की बैठक भी हो चुकी है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत जागृति पैदा करने व 7 दिसम्बर को अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिये विभिन्न प्रकार की गतिविधियां, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, शपथ लेना, हस्ताक्षर अभियान, रैलियां आयोजित की गई है तथा संकल्प पत्र भरवाने का कार्य करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर राजस्व अपील अधिकारी कन्हैया लाल स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल, सहायक निदेशक लोक सेवाएं मुकेश बारहठ, लेखाधिकारी प्रेम प्रकाश गोयल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों व विभिन्न लेखादलों के अधिकारियों ने भाग लिया। श्रीमती कौर विधानसभा सादुलशहर, गंगानगर व करणपुर क्षेत्रा के लिये व्यय पर्यवेक्षक लगाये गये है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement