Advertisement

Advertisement

व्यय पर्यवेक्षक ने मीडिया सेन्टर का किया अवलोकन



श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गंगानगर में लगाये गये व्यय पर्यवेक्षक बलविन्दर कौर ने सोमवार को सूचना केन्द्र में संचालित एमसीएमसी एण्ड पेड न्यूज व मीडिया प्रकोष्ठ का अवलोकन किया तथा विभिन्न राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा विभिन्नर समाचार पत्रों में आने वाले विज्ञापनों को खर्चें में शामिल करने, इलेक्ट्रानिक मीडिया व सोशल मीडिया व रेडियों में जाने वाले विज्ञापनों के प्री-सर्टिफिकेशन के संबंध में चर्चा हुई तथा आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर राजस्व अपील अधिकारी कन्हैया लाल स्वामी, उप रजिस्ट्रार सहकारी दीपक कुमार कुक्कड़, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी व अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी एण्ड पेड न्यूज, मीडिया प्रकोष्ठ श्री रामकुमार पुरोहित, प्रकोष्ठ में कार्यरत रामपाल, संतोख सिंह, नरेन्द्र बिनोचा, बद्रीप्रसाद, जयसिंह शेखावत, हरिन्द्र शर्मा, श्री संदीप, रमनदीप सिंह, पूनम शर्मा, सुश्री रिचा शर्मा सहित प्रकोष्ठ के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement