Advertisement

Advertisement

प्रत्येक बूथ पर दो-दो स्काउट, गाईड के वॉलिंटियर लगेगें


श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो स्काउट, गाईड के वॉलिंटियर लगाये जायेगें। मतदान केन्द्र पर वॉलिंटियर द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी के लिये विधानसभा वार स्काउट गाईड मुख्यालय पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने सीओ गाईड राजस्थान भारत स्काउट गाईड स्थानीय संघ के समस्त सचिवों को पत्र प्रेषित कर आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिये है। विधानसभा आम चुनाव के दौरान वॉलिंटियर द्वारा विशेष योग्यजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिये मतदान केन्द्र पर स्काउट, गाईड, रोवर, रैंजर, स्वयं सेवकों की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। इस सेवा कार्यक्रम की थीम सुगम मतदान रखा गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement