समेजा कोठी।आज शाम करीब 5 बजे एपीडी नहर के पास भातीवाला रोही में कीकरो के पास एक अग्यात व्यक्ति की लाश मिली हैं।पुलिस के अनुमान के अनुसार किसी ने धारदार हथियार से चोट मारकर मारा और लाश पहचान में न आये इसलिए मृतक का चेहरा जला दिया।मृतक की उम्र करीब 30-35 वर्ष के करीब लग रही हैं।कद करीब 5 फिट 6 इंच हैं।शारीरिक रूप से मजबूत कद काठी का व्यक्ति लग रहा हैं।मृतक के सफेद रंग का पायजामा कुर्ता मालूम लग रहे हैं।यदि कोई व्यक्ति पहचाने तो समेजा पुलिस थाना के सम्पर्क नम्बर 01507-261105,8764875401 पर सूचना दे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे