श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान गंगानगर जिले की 6 विधानसभाओं में 1508 मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान के लिये गठित मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक दिया जायेगा। तृतीय प्रशिक्षण मतदान दल रवानगी के समय दिया जायेगा।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि विधानसभा सादुलशहर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलशहर में 26 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 2 से 41 तक, 1 बजे से सायं 6 बजे तक पार्टी नम्बर 42 से 81 तक को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 27 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 82 से 121, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 122 से 161 तक, 28 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे पार्टी नम्बर 162 से 201, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 202 से 241 तथा 29 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे पार्टी नम्बर 242, 1510 से 1548, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 1549 से 1557 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसी प्रकार विधानसभा गंगानगर में चौधरी बल्लूराम गोदारा कन्या महाविद्यालय में 26 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 244 से 283, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 284 से 323 तक, 27 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 324 से 363, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 364 से 403 तक, 28 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 404 से 443, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 444 से 460 तथा 1559 से 1581 तथा 29 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 1582 से 1602, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 1, 243, 461, 716, 977, 1255, 1509, 1558, 1603, 1655, 1708 तथा 1765 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
विधानसभा करणपुर में ज्ञानज्योति महाविद्यालय करणपुर में 26 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 462 से 501, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 502 से 541 तक, 27 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 542 से 581 तक, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 582 से 621 तक, 28 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 622 से 661, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 662 से 701 तक, 29 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 702 से 715 व 1604 से 1629 तक, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 1630 से 1654 तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
विधानसभा सूरतगढ में राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ में 26 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 717 से 756, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 757 से 796 तक, 27 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 797 से 836, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 837 से 876 तक, 28 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 877 से 916, दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 917 से 956 तक, 29 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 957 से 976 व 1656 से 1675 तक, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 1676 से 1707 तक प्रशिक्षण दियाजायेगा।
विधानसभा रायसिंहनगर में डीएवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 26 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 978 से 1017, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 1018 से 1057 तक, 27 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 1058 से 1097, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 1098 से 1137 तक, 28 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 1138 से 1177, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 1178 से 1217 तक, 29 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 1218 से 1254 व 1709 से 1711 तक, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 1712 से 1751 तथा 30 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 1752 से 1764 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा अनूपगढ में सेठ बिहारीलाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय अनूपगढ़ में 26 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 1256 से 1295, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 1296 से 1335 तक, 27 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 1336 से 1375, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 1376 से 1415 तक, 28 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 1416 से 1455, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 1456 से 1495 तथा 29 नवम्बर को प्रातः 8.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्टी नम्बर 1496 से 1508 व 1766 से 1792, दोपहर 1 से 6 बजे तक पार्टी नम्बर 1793 से 1816 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे