Advertisement

Advertisement

नामांतरण के लिये ग्राम पंचायतों की नियमित बैठक होगी- जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर


श्रीगंगानगर। जिले के तहसीलदारों व विभिन्न क्षेत्र के काश्तकारों के माध्यम से जिला प्रशासन के ध्यान में आया कि वर्तमान में आचार संहिता लागू हो जाने के पश्चात ग्राम पंचायतों की बैठके नियमित रूप से आयोजित नही की जा रही है।
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को निर्देशित किया है कि अपने अधीन समस्त ग्राम पंचायतों में नामांतरण के लिये बैठके आयोजित करावें, जिससे आमजन के कार्यों का समय पर निस्तारण हो सकें। इन आदेशों की पालना तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करवाई जाकर जिला प्रशासन को अवगत करवायें तथा इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही नही बरती जाये। ग्राम पंचायतों की बैठके नियमित रूप से नही होने के कारण आमजन के नामांतरण संबंधी कार्य नही हो पा रहे है। नामांतरण समय पर स्वीकृत नही होने के कारण किसान तहसील कार्यालयों के अनावश्यक चक्र लगा रहे है, ऐसा नही होना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement