Advertisement

Advertisement

मीठाई के साथ डिब्बा नही तोलने के निर्देश


श्रीगंगानगर। दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर आम उपभोक्ताओं की सुरक्षा की दृष्टि से विधिक मापविज्ञान अधिकारी द्वारा जिले में आकस्मिक निरीक्षण किये जा रहे है।
विधिक माप विज्ञान अधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि त्यौहारों पर अकसर मिठाई विक्रेता द्वारा डिब्बे को मिठाई के साथ तौला जाता है, जबकि ऐसा नही करना चाहिए। सभी दुकानदार मिठाई का वजन करने के पश्चात मिठाई देगें। डिब्बे का वजन तथा उसका मूल्य दुकान पर प्रदर्शित करना होगा। ऐसा नही करने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि गत दिनों अनूपगढ़, घडसाना, सूरतगढ़, पदमपुर, रायसिंहनगर क्षेत्र में आकस्मिक जांच की गई। जिला मुख्यालय पर आभूषण विक्रेताओं, मिठाई विक्रेताओं, बर्तन, ड्राई फ्रूट, डेयरी तथा फल विक्रेताओं के बाट एवं मापतौल की भी जांच की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement