सोशल मीडिया पर प्रति एसएमएस अलग-अलग लेनी होगी स्वीकृति
श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान गठित विज्ञापण अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज प्रकोष्ठ की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोशल मीडिया पर किसी भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार द्वारा बडी संख्या में एसएमएस करने से पूर्व प्रीसर्टिफिकेशन करवाना जरूरी है। एक सामग्री को एसएमएस की एक ईकाई माना जायेगा तथा प्रत्येक एसएमएस सामग्री की व्यय राशि भी अलग-अलग मानी जायेगी। पार्टी एवं उम्मीदवार समूह में एसएमएस भेजने के लिये अधिप्रमाणन के लिये अलग-अलग प्रपत्रा में स्वीकृति के लिये आवेदन करना होगा। बैठक में बसपा उम्मीदवार के ब्लक एसएमएस का अधिप्रमाणन किया गया। वही पर दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा एक ही प्रपत्रा में चार प्रकार के एसएमएस की स्वीकृति चाही, इस पर समिति ने अलग-अलग प्रार्थना पत्र लेने व अलग-अलग खर्च राशि जोड़ने का निर्णय लिया।
समिति के समक्ष विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किये गये। समिति के सभी सदस्यों ने समाचारों का अध्ययन किया तथा उक्त समाचारों को पेड न्यूज की श्रेणी में नही पाया।
बैठक में राजस्व अपील अधिकारी कन्हैया लाल स्वामी, रिटर्निंग अधिकारी गंगागनर व एसडीएम सौरव स्वामी, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार पुरोहित, दूरदर्शन के प्रभारी श्री वी.सी. भारद्वाज, सदस्य सुन्दर मिश्रा, रामपाल व रमनदीप सिंह उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे