फाईल फोटो
श्रीगंगानगर। औषधि नियंत्राक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 8 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है।
सहायक औषधि नियंत्राक डी एस उप्पल ने बताया कि वंश फार्मास्यूटिकल्स श्रीगंगानगर का 3 से 12 दिसम्बर, सिंह मेडिकल स्टोर रायसिंहनगर का 3 से 12 दिसम्बर, राज मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 3 से 12 दिसम्बर, आकाश मेडिकल स्टोर दौलतपुरा का 3 से 5 दिसम्बर, लव्या मेडिकोज श्रीगंगानगर का 3 से 9 दिसम्बर, श्री गणेश मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 3 से 5 दिसम्बर, अनमोल मेडिकल स्टोर रामसिंहपुर का 3 से 7 दिसम्बर तथा आरसी मेडिकल स्टोर कालियां का 3 से 7 दिसम्बर तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है।
श्रीगंगानगर। औषधि नियंत्राक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 8 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है।
सहायक औषधि नियंत्राक डी एस उप्पल ने बताया कि वंश फार्मास्यूटिकल्स श्रीगंगानगर का 3 से 12 दिसम्बर, सिंह मेडिकल स्टोर रायसिंहनगर का 3 से 12 दिसम्बर, राज मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 3 से 12 दिसम्बर, आकाश मेडिकल स्टोर दौलतपुरा का 3 से 5 दिसम्बर, लव्या मेडिकोज श्रीगंगानगर का 3 से 9 दिसम्बर, श्री गणेश मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 3 से 5 दिसम्बर, अनमोल मेडिकल स्टोर रामसिंहपुर का 3 से 7 दिसम्बर तथा आरसी मेडिकल स्टोर कालियां का 3 से 7 दिसम्बर तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे