मतदाता जागरूकता रथ पहुंचेगा गांव-गांव
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिये प्रचार रथ प्रत्येक गांव में जाकर मतदाता जागृति एवं 7 दिसम्बर को मतदान करने का संदेश देगा।
जिला कलक्टर रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से 12 प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर ये बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा उददेश्य प्रत्येक मतदाता को जागरूक कर उसे मतदान केन्द्र तक लाने के लिये प्रेरित करना है। आयोग के निर्देश है कि मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाता मतदान करें। उन्होंने बताया कि जिले की 6 विधानसभाओं के लिये 12 प्रचार रथ तैयार किये गये है। प्रत्येक पंचायत में 2 प्रचार रथ प्रत्येक बूथ तक पहुंचेगा तथा मतदाताओं को जागरूक करेगा। ये सभी प्रचार रथ 21 नवम्बर तक मतदाता जागरूकता के लिये निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में प्रचार का कार्य करेगें। प्रचार रथ में एलसीडी के माध्यम से लघु फिल्म भी दिखाई जायेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नख्तदान बारहठ, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सोनी, परियोजना अधिकारी विक्रम जोरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे