व्यय पर्यवेक्षक द्वितीय ने किया 3 विधानसभाओं का दौरा


श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्रीगंगानगर जिले की तीन विधानसभाओं के लिये लगाये गये व्यय पर्यवेक्षक मोहम्मद फैजल हक ने गत तीन दिवस तक विधानसभाओं का दौरा कर व्यय प्रकोष्ठों की अब तक की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। मोहम्मद फैजल हक ने विधानसभा सूरतगढ, रायसिंहनगर व अनूपगढ़ विधानसभाओं का दौरा किया तथा रिटर्निग अधिकारियों से अब तक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने गठित लेखादलों को भी आवश्यक निर्देश दिये तथा पार्टी व उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्चें को शामिल करने तथा सर्तक रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसमें लापरवाही की संभावना नही होनी चाहिए। व्यय पर्यवेक्षक द्वितीय हक ने  जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम से भी चुनाव कार्यों को लेकर चर्चा की तथा चुनाव के लिये गठित विभिन्न प्रकोष्ठों की प्रगति की जानकारी ली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ