Advertisement

Advertisement

सैल्फी शुभांकर का बढ़ा क्रेज


जगह-जगह मतदान करने की शपथ लेते आमजन
श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये आमजन को आकर्षित किया जा रहा है।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर में मीटिंग हॉल के द्वार के पास सैल्फी शुभांकर लगाये गये है, जो आमजन के लिये आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाला हर नागरिक सैल्फी शुभांकर के साथ सैल्फी लेते है तथा अपने-अपने गु्रप में डाउनलोड करते है। इसी प्रकार जिले में जिले की 6 विधानसभाओं में निर्वाचन आयोग से प्राप्त मतदाता जागरूकता के आकर्षक होर्डिग्स लगाये गये है जो मतदान करने का संदेश दे रहे है। जिले भर में शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ आम नागरिक भी अधिक से अधिक मतदान हो, इसको लेकर शपथ लेने के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। विधार्थियों से संकल्प पत्र भरवाने के कार्य में भी तेजी लाई जा रही है। शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी अभिभावक संकल्प पत्र भरे बिना नही रहने चाहिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement