Advertisement

Advertisement

मतगणना के लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के प्रस्ताव भेजे


श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतगणना (पीबी) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतगणना (ईटीपीबीएस) के प्रस्ताव निर्वाचन विभाग को भिजवाये गये है।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी  ज्ञानाराम ने बताया कि विधानसभा सादुलशहर के लिये क्रमशः मतगणना पीबी महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक, मतगणना ईटीपीबीएस नायाब तहसीलदार लालगढ, गंगानगर विधानसभा के लिये सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक व नायाब तहसीलदार चुनावढ को, करणपुर विधानसभा के लिये एसडीएम पदमपुर व नायाब तहसीलदार बींझबायला को, सूरतगढ़ विधानसभा के लिये जिला आबकारी अधिकारी श्रीगंगानगर व शुगरमिल के महाप्रबंधक को, रायसिंहनगर विधानसभा के लिये तहसीलदार विजयनगर व एसडीएम विजयनगर को तथा अनूपगढ़ विधानसभा के लिये तहसीलदार घडसाना व नायाब तहसीलदार घडसाना को मतगणना कार्य में लगाने के प्रस्ताव निर्वाचन विभाग जयपुर को प्रस्तुत किये है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement