Advertisement

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी ने किया समेजा कोठी में जनसम्पर्क,वार्ड 13 के लोगों ने बताई अपनी पीड़ा।


समेजा कोठी।शुक्रवार शाम को भाजपा प्रत्याशी बलवीर सिह लुथरा ने समेजा कोठी में बाबा भैरो मंदिर के पास सभाकर वोट मांगे।हरिजन बस्ती के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी का पुरजोर समर्थन किया।लूथरा ने पीछले चुनाव में हार की बात भी दोराही कहा की अबकी बार फिर पार्टी ने मेरे पर आपके स्नेह व प्यार के रहते विश्वास किया हैं जिसे आप मेरे को वोट दे कर जीता सकते हैं।लूथरा को जनता का आपार जनसमर्थन मिला।समेजा के वार्ड 13 के हरिजन बस्ती के लोगो ने लूथरा के समक्ष आवासीय पट्टा दिलवाने की मांग भी रखी जिस पर लूथरा ने कहा की अभी मेरे पास कोई पावर नही हैं लेकिन विधायक बना तो सर्वप्रथम कार्य करवा दूंगा।लोगो ने मौके पर भाजपा कार्यकर्ता व पूर्व सरपंच औंकार सिह के कार्यों की प्रसंशा की व लोगों सरपंच के कहे अनुसार चलने की बात रखी।

समेजा के वार्ड-13 की पीड़ा-समेजा पंचायत मुख्यालय में  वार्ड 13 में अधिकतर हरिजन लोग निवास करते हैं उनमें भी अधिकांश बीपीएल परिवार से हैं।देखने को तो वार्ड 13 के लोगो की 400 घरों की आबादी में बिजली,पानी,राशन,वोटर आईडी सब कुछ हैं लेकिन एक सबसे बड़ी समस्या आवासी पट्टा जिसका लम्बे अरसे से मांग चली आ रही हैं का निस्तारण नही हो रहा हैं।यह आबादी यहा 400 वोटर हैं वन क्षैत्र की भूमि पर कब्जाधारी हैं।जिसके चलते न तो इन गरीब लोगों के पास शौचालय हैं न ही पीएम आवास का लोगों को लाभ मिला हैं जो असली हकदार थे।बिडम्बना हैं की निर्वाचन विभाग वार्ड 13 जो गैर आबादी क्षैत्र में हैं का पंच हेतु चुनाव भी करवाता हैं।वार्ड तेरह की पंच गोगादेवी ने वर्तमान विधायक सोना देवी बावरी के समक्ष भी कई बार मामला रखा लेकिन सिवा आश्वासन के कुछ नही मिला हैं।वार्ड वासी मामले को लेकर पंचायत समिति में धरना भी लगा चुके हैं लेकिन उस समय भाजपा के नेताओं ने दिलासा के सिवा कुछ कार्य नही किया अब बलवीर सिह लूथरा को जनता अजमाकर देखेगी।लूथरा ने भी बस्ती के लोगों को आबादी भूमि में कन्वर्ट करवाने का सपना दिखाया हैं लेकिन हल तो समय ही निकालेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement