निगरानी दल ने एक लाख रूपये की राशि जब्त की


श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान लगाए गए स्थैनिक निगरानी दल ने रविवार को एक लाख रूपये की राशि जब्त की है। 
रिटर्निंग अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि सूरतगढ बाईपास पर स्थैनिक निगरानी दल प्रथम ने कार नम्बर एचआर 29 आर 4235 की तलाशी के दौरान एक लाख रूपये की राशि जब्त की गई है। इस दल के प्रभारी जीतेन्द्र खुराना है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ