समेजा पुलिस व एसएसबी जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मार्च पास्ट किया।




समेजा कोठी।विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए आज एसएसबी बटालियन के जवानों ने व समेजा पुलिस थाना के जवानों ने मार्च पास्ट किया।मार्च पास्ट समेजा थाना से होते हुये गांव के मुख्य रास्तो से गुजरा।मार्च पास्ट का उद्देश्य जनता में मतदान के प्रति सुरक्षा का महौल पैदा करना हैं।मार्च पास्ट में समेजा थानाअधिकारी समरवीर सिह मय स्टाफ व फोर्स जवान शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ