श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव 4 जेड के अटल सेवा केन्द्र में विधिक जागरूकता टीम संख्या 2 ने बाल विवाह रोकथाम के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी। विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती ममता ने की। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता रणजीत सारडीवाल ने मंच संचालन करते हुए बाल विवाह रोकने के उपाय व समाज में जागरूकता लाने पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर सर्वांगीण विकास करने पर बल दिया। शिविर प्रभारी अधिवक्ता नवदीप जांगिड़ ने बाल विवाह की कुरीतियों के बारे में बताया तथा कानूनी जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे