Advertisement

Advertisement

बैंकर्स जनकल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण करें



श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को बैंकर्स 30 मार्च 2019 से पूर्व शत-प्रतिशत पूर्ति करें। उन्होंने कहा कि जिन बैंकों को जो आवेदन पत्र भिजवाये गये है, उन्हें स्वीकृत कर राशि वितरण का कार्य पूरा किया जाये।
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में आयोजित जिला स्तरीय बैंक सलाहाकार समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्रा रोजगार सृजन कार्यक्रम, अनुसूचित जाति के कल्याण के लिये संचालित पोप योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन, स्वरोजगार योजना तथा अन्य योजनाओं में दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति शत-प्रतिशत की जाये।
जिला कलक्टर ने कहा कि बैंकों से संबंधित कोई भी प्रस्ताव बैठक में रखने से पूर्व चर्चा होनी चाहिए तथा प्रस्ताव से संबंधित तथ्यात्मक जानकारी बैठक से पूर्व प्रस्तुत की जाये, जिससे संबंधित प्रस्ताव के संबंध में सही निर्णय लिया जा सकें। बैठक में आरबीआई के प्रबंधक अखिलेश कुमार तिवारी, जिला विकास प्रबंधक चंद्रेश कुमार शर्मा, एलडीएम जसपाल सिंह भट्टी, एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक देवीलाल मेहरा, उधोग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement