श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि 26 जनवरी 2019 को गणतंत्रा दिवस का मुख्य समारोह महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में हर्षोंल्लास के साथ मनाया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजा रोहण किया जायेगा।
मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जुनियर, एनसीसी आर्म, गाइड, अरबन होमगार्ड, विधार्थी पुलिस, भारत स्काउट, हिन्दुस्तान स्काउट की टुकडियां भाग लेगी। प्रदेशवासियों के नाम महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन द्वारा किया जायेगा। मुख्य समारोह में स्वतंत्राता सैनानियों व वीरांगनाओं का अभिनन्दन किया जायेगा। लगभग 1 हजार स्कूली छात्रों द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रर्दशन होगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।
जिला कलक्टर ने बताया कि खिलाड़ियों के सम्मान के लिये खिलाड़ी सम्मान कमेटी का गठन किया गया है। खेल में अच्छा प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ी, विधार्थी 18 जनवरी तक प्राचार्य राजकीय कन्या महाविधालय को अपना प्रस्ताव देगें। यह कमेटी 20 जनवरी तक अपने सभी प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौपेंगे। इसी प्रकार अधिकारियों व कर्मचारियो, सामाजिक क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिये प्रशासनिक कमेटी का गठन किया गया है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कोई विभागीय जांच लम्बित नही होनी चाहिए तथा गत 5 वर्ष में पुरूस्कृत नही हुए है, आवेदन कर सकते है। कलेक्ट्रेट परिसर की सामान्य शाखा में 18 जनवरी तक प्रस्ताव लिये जायेगें। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर महाराजा गंगासिंह स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में 25 जनवरी को सायं 5.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता गोपालराम बिरदा, न्यास सचिव कैलाशचंद शर्मा, एसडीएम सौरभ स्वामी, आयुक्त नगरपरिषद अशोक असीजा, जीएम श्रीमती मंजू नैण गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे