निवर्तमान जिला कलक्टर को दी विदाई



श्रीगंगानगर। निवर्तमान जिला कलक्टर एवं एमडी राजफैड  ज्ञानाराम को गुरूवार को सूचना केन्द्र के अधिकारियों, कर्मचारियों ने विदाई दी। इस अवसर पर  ज्ञानाराम ने चर्चा के दौरान अपने दो वर्ष के कार्यकाल में हुए विभिन्न कार्यों पर चर्चा की तथा शेष रहे कार्यों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों ने जेल स्थानांतरित करने के लिये 250 बीघा भूमि की आवश्यकता जताई थी, लेकिन 250 बीघा भूमि राजकीय रकबा आसपास में उपलब्ध नही हुआ। इसी कारण से जेल शहर से बाहर स्थानांतरित नही हो सकी। उन्होंने मिनी सचिवालय की प्रगति तथा न्यायालय परिसर के निर्माण के संबंध में भी जानकारी दी। ज्ञानाराम ने मेडिकल कॉलेज के बारे में भी बताया कि सरकार की ओर से जो कार्य किये जाने थे, वे सभी पूर्ण करवा दिये गये है।
सूचना जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार पुरोहित, रमनदीप सिंह, सुश्री रिचा शर्मा, अर्जुन कुमार, जेड आरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा, स्वतंत्रा पत्रकार  गोविन्द गोयल,  राकेश मितवा,  सुनील सिहाग, भरत शर्मा,  लक्ष्मीकांत शर्मा,  ज्योति उप्पल ने  ज्ञानाराम को फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ